PM मोदी के भाई सड़क हादसे में घायल, पोते का टूटा पैर तो..., परिवार के साथ जा रहे थे बांदीपुर

PM मोदी के भाई सड़क हादसे में घायल, पोते का टूटा पैर तो..., परिवार के साथ जा रहे थे बांदीपुर
X
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) मैसूर के पास एक कार दुर्घटना (car accident) में घायल हो गए हैं।

कर्नाटक (Karnataka) से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) मैसूर के पास एक कार दुर्घटना (car accident) में मामूली रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार में प्रह्लाद मोदी समेत 5 लोग सवार थे। सभी को चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कर्नाटक (Karnataka accident) के मैसूर तालुका में कड़ाकोला के पास हुआ उस वक्त दोपहर करीब दो बज रहे थे। हादसे के समय प्रह्लाद मोदी उनकी पत्नी, बेटे और बहू के साथ उनका पोता भी कार में मौजूद थे। बांदीपुर के रास्ते में प्रह्लाद मोदी की कार डिवाइडर से टकरा गई। और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें पोते का पैर टूट गया है। बाकी सभी को मामूली चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए मैसूरु के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मोदी परिवार के लोगों को मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई हैं। बता दें प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के चीफ हैं।

Tags

Next Story