पीएम मोदी ने मिठाई बांटकर सैनिकों के बीच इस अंदाज में मनाई दिवाली, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने मिठाई बांटकर सैनिकों के बीच इस अंदाज में मनाई दिवाली, देखें वीडियो
X
इसके अलावा पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के बीच पहुंचकर 130 करोड़ देशवासियों की ओर से उन्हें दिवाली की बधाई दी। साथ ही उन्होंने जवानों का उत्साह भी बढ़ाया और जवानों को मिठाई बांटकर उनके साथ दिवाली मनाई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में पीएम मोदी जवानों को मिठाईयां बांट रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी जैसलमेर में टैंक पर सवार हुए और जवानों की हौसला अफजाई की। पीएम मोदी ने जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए विस्तारवादी ताकतों को जमकर लताड़ भी लगाई।

इसके अलावा पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है। हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी। जैसलमेर में पीएम ने पाकिस्तान और चीन को संदेश किया।

आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। पीएम ने कहा कि आज आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है, इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है। हम हर बात को दुनिया के सामने रख रहे है।

Tags

Next Story