PM Modi की युवाओं को सौगात, बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, बोले- Rozgar Mela सरकार की पहचान

PM Modi की युवाओं को सौगात, बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, बोले- Rozgar Mela सरकार की पहचान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को रोजगार मेले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त भर्ती के लिए 70,000 नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार मेला एनडीए-बीजेपी सरकार की पहल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को रोजगार मेले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त भर्ती के लिए 70,000 नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) बांटे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 70,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए वितरित किए गए हैं। रोजगार मेला एनडीए-भारतीय जनता पार्टी (NDA-BJP) सरकार की नई पहचान बन गया है। साथ ही, कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली सरकार भी इस तरह के मेले का आयोजन कर रही हैं। गौरतलब है कि रोजगार मेले (Rozgar Mela) की पहल पिछले साल अक्टूबर में शुरू की गई थी और मंगलवार का कार्यक्रम 43 केंद्रों पर आयोजित किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी भूमिकाओं में कदम रखने वालों के लिए यह एक बहुत ही जरूरी समय है क्योंकि आजादी का अमृत काल शुरू हो गया है। यह नई नियुक्तियां अगले 25 सालों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के टारगेट को आगे बढ़ाएंगी। यह भर्तियां केंद्र सरकार के विभागों में हो रही हैं और कई राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश भी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को सहायता मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया (Start-Up India) जैसे अभियानों की वजह से युवाओं के सामर्थ्य में बढ़ोतरी हुई है।

Also Read: G20 Summit: PM मोदी ने डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग को किया संबोधित, कही ये बड़ी बात

भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाईयों पर जा रही

पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा कि आज पूरा विश्व हमारी विकास यात्रा में हमारे साथ चलने को तैयार है। दुनिया के देशों में भारत को लेकर इतना भरोसा पहले कभी भी नहीं रहा था। तमाम कठिन परिस्थितियों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था (Economy) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्पादन के लिए भारत का रूख कर रही हैं। आज के भारत में सरकारी व्यवस्थाओं और कर्माचारियों के काम करने के तरीकों में भी बदलाव आया है।

Tags

Next Story