PM मोदी बोले- गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, हर धर्म जाति के लोगों ने खुलकर दिया ऐतिहासिक समर्थन

PM मोदी बोले- गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, हर धर्म जाति के लोगों ने खुलकर दिया ऐतिहासिक समर्थन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। साथ ही, हिमाचल की जनता के लिए भी मैसेज दिया है। इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी तीखे प्रहार किए। पढ़िये पीएम ने क्या कहा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। कुछ ही देर में वो दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई मंत्री और नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे। गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में जो आशीर्वाद मिला, वो अभिभूत करने वाला है। केंद्रीय नेतृत्व ने जो परिश्रम किया, उसकी खुशबू आज चारों तरफ महसूस कर रहे हैं। जहां भाजपा नहीं जीत सकी, वहां भी भाजपा का वोट शेयर जनता का स्नेह दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यूपी के रामपुर में भाजपा को जीत हासिल हुई है। बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संदेश है। मैँ चुनाव निर्वाचन आयोग का भी आभार जताता हूं, जिससे यह चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संचालित हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर रिपोलिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव को बड़ी ताकत दी, इसके लिए भी चुनाव निर्वाचन आयोग भी अभिनंदन के योग्य हैं।

उन्होंने कहा कि मैं आज हिमाचल के मतदाताओं का भी आभारी हूं। हिमाचल में बीजेपी एक से भी कम प्रतिशत से हार हुई है, ऐसा इतनी कम मार्जन से हार नहीं हुई है। पांच साल में पांच से छह प्रतिशत मार्जन से जीत हार का फैसला होता है। बीजेपी की वोट शेयरिंग से पता चलता हैै कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी को भरपूर प्यार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही एक प्रतिशत से हार गई, लेकिन काम में शत प्रतिशत रहेगी। हिमाचल से जुड़े हर मुद्दे को हम उठाएंगे और केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल की जनता को उसका हक दिलाएंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा को मिले जनसमर्थन से साबित हो गया है कि यह चुनाव तब आया, जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर गया है। यह काल विकास की राजनीति करने का समय है। भाजपा को मिला जनसमर्थन भारत के युवाओं की युवा सोच का प्रतीक है। हर वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण के लिए लोगों ने भाजपा को वोट दिया। लोगों ने भाजपा को वोट दिया क्योंकि भाजपा देश के हित में बड़े से बड़ा और कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का यह बढ़ता जनाधार दर्शाता है कि परिवारवाद के खिलाफ जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए इसे बेहतर मानता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात ने तो इस विधानसभा में जो किया, वो याद करने लायक है। इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया। साथ ही, गुजरात की जनता को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के समय जनता से कहा था कि मेरा रिकॉर्ड टूटना चाहिए और इस वजह से मैं और मेहनता करूंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने तो रिकाॅर्ड तोड़ने में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुजरात के इतिहास में अब तक का प्रचंड जनादेश बीजेपी को देकर जनता ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रेम देखकर अभिभूत हूं। हर वर्ग और जाति के लोगों ने बीजेपी को समर्थन दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में एक करोड़ से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने मतदान तो किया, लेकिन उन्होंने कभी कांग्रेस के कुशासन को या उसकी बुराइयों को देखा नहीं था। उन्होंने केवल बीजेपी की सरकार देखी थी। युवाओं की भी प्रवृत्ति रहती है कि सरकार से पूछकर फैसला लेते हैं। इसके बावजूद बीजेपी को समर्थन दिया क्योंकि वो बीजेपी के कार्यों से संतुष्ट और खुश थे। इसके पीछे का मतलब यह है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा परखा और समर्थन दिया। युवा किसी बहकावे में नहीं आतेे, न जात पात के फेर में नहीं आते, वो केवल विकास को महत्व देते हैं।

जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जो ऐतिहासिक जीत मिली, वो पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मिली है। इस जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी ने जो नींव रखी थी, वो विकास की नींव थी, सबका साथ सबका विकास लेकर पीएम मोदी ने जो गुजरात की जनता, देश की जनता की सेवा की, उससे अभूतपूर्व जीत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हर तबके के लिए विकासकारी योजनाएं बनाईं, उसका परिणाम दिखाई दिया। गरीब के घर में 24 घंटे बिजली मिले, शिक्षा मिले, स्वास्थ्य मिले, महिलाओं की चिंता हो, युवाओं को अवसर मिले, यह सभी पीएम मोदी ने साकार किया है। उन्होंने गुजरात में विकास के जो रिकॉर्ड तोड़े हैं, उसी तरह गुजरात की जनता ने भी जीत के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने गुजरात में 156 सीटें जीती हैं, लेकिन कांग्रेस ने परिवारवाद और वंशवाद के साथ गैरजिम्मेदाराना रवेये के चलते उन्हें गैरजिम्मेदार विपक्ष बनाता है। उन्होंने कहा कि एक नई पार्टी गुजरात में आई। वो एक लेटर लेकर आए और दावा किया कि गुजरात में उनकी सरकार आ रही है। यह गैरजिम्मेदारा नेता, जो ऊपर थूकता है्, उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उस नेता ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा कि आजाद भारत में आज तक कोई नेता नहीं हुआ, जो बोर्ड लेकर बताता कि कट्टरदार ईमानदार नेता है।, लेकिन वो कट्टर बेइमान नेता है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात ने जो हमें जीत दिलाई, उसकेे लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने एमसीडी चुनाव को लेकर भी आप पर निशाना साधा। साथ ही, एमसीडी चुनाव के लिए लोगों और अपने कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।

पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और नेता मौजूद हैं। कुछ देर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 156 सीटें हासिल की हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। कांग्रेस को 17, आप को 5 और अन्यों के खाते में 4 सीटें आई हैं। गुजरात चुनाव में बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं। मैं कहना चाहता हूं आप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! धन्यवाद गुजरात। पीएम मोदी ने कहा कि अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया। साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।

हिमाचल के लोगों का भी आभार जताया

पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता का भी आभार जताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को भाजपा को मिले स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे।'


Tags

Next Story