PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने Emmanuel Macron को दिया सितार, ब्रिगिट मैक्रों को दी साड़ी

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने Emmanuel Macron को दिया सितार, ब्रिगिट मैक्रों को दी साड़ी
X
PM Modi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को चंदन की लकड़ी से बना सितार उपहार में दिया है। और ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) को तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर की मशहूर पोचमपल्ली साड़ी गिफ्ट की है। पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे के अंतिम दिन वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और फ्रांस के उच्च अधिकारियों को कई तोहफे दिए। पीएम मोदी (PM Modi) ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को चंदन की लकड़ी से बना सितार उपहार में दिया है। उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) को तेलंगाना की मशहूर पोचमपल्ली इकत साड़ी गिफ्ट की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मैक्रों को दिया गया सितार बेहद अनूठा है, जो चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। चंदन की नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है, जो सदियों से दक्षिण भारत में प्रचलित है। इस सितार पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र उकेरा गया है। इसके अलावा उसे सुंदर नक्काशी से सजाया गया है, जो भारतीय संस्कृति को दर्शा रहा है। पीएम मोदी ने ब्रिगिट मैक्रों को जो साड़ी दी है, वह तेलंगाना के नलगोंडा जिले के पोचमपल्ली नामक गांव में बनाई जाती हैं। इसे बनाने में इकत सिल्क का प्रयोग होता है, जो दक्षिण भारत में काफी मशहूर है।

पीेएम मोदी ने सबको दिए नायाब तोहफे

पीेएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Elizabeth Bourne) को संगमरमर की एक जड़ाऊ वर्क टेबल उपहार में दिया। यह संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है। यह संगमरमर राजस्थान के मकराना शहर में पाया जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है। फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन पिवेट (Yale Braun Pivot) को पीएम मोदी ने हाथ से बुना हुआ रेशम का कश्मीरी कालीन उपहार में दिया। इसके अलावा उन्होंने फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर (Gerard Larcher) को चंदन की लकड़ी से बनी हाथी अंबावारी भेंट की।

Also Read : पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा समाप्त, संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Tags

Next Story