चेंन्नई को PM मोदी ने दी 31 हजार करोड़ की सौगात, कहा- संस्कृति और भाषा के लिए तमिलनाडु के लोग...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को हैदराबाद (Hyderabad) के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Indoor Stadium) में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
कर्येक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की जनता, संस्कृति और भाषा बेजोड़ है। यहां आना हमेशा शानदार होता है। इससे पहले मोदी ने रोड शो (Roadshow) किया। इस बीच उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। हाल ही में, मैंने अपने आवास पर भारतीय ओलंपिक मूकबधिर (Indian Olympics Deaf) की मेजबानी की।
आप जानते ही होंगे कि इस बार टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, लेकिन हमने जो 16 मेडल जीते हैं उनमें से 6 मेडल में तमिलनाडु के युवाओं की भूमिका रही हैं। उन्होंने कहा हम यहां तमिलनाडु की विकास यात्रा का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जिसमें 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन (Projects Inaugurated) या शिलान्यास किया जा रहा है।
चेन्नई: पीएम ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/stqZM5nJ0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
जिसमें रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़क जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्र शामिल हैं। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा जैसे की आप देख सकते हैं। सड़क निर्माण के क्षेत्र में फोकस साफ दिखाई दे रहा है। मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत ऐतिहासिक चेन्नई लाइट हाउस परियोजना के तहत घर मिलेगा।
यह हमारे लिए बहुत संतोषजनक परियोजना रही है। उन्होंने कहा कि मुझे विशेष रूप से खुशी है कि पांच रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह आधुनिकीकरण और विकास भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। साथ ही यह स्थानीय कला और संस्कृति में भी विलीन हो जाएगा। मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Multi-Modal Logistics Park) हमारे देश में माल परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र में एक आदर्श बदलाव होगा। विभिन्न क्षेत्रों में इनमें से प्रत्येक परियोजना रोजगार पैदा करने और आत्मनिर्भर (Self-reliant India) बनने के हमारे संकल्प को बढ़ावा देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS