कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, जल्द लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला

देश में एक बार फिर से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र से लेकर (State Government) राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके बावजूद हर दिन (Coronavirus) कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें देखते हुए (Home Minister) गृहमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सोमवार को प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्यों के सीएम से लेकर अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए (PM Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी। वहीं बैठक को ऐसे समय में बुलाया गया है। जब देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 2,73,810 नए मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में स्थित सरकार से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बेड भर चुके हैं। साथ आईसीयू से लेकर अस्पताल में बेड पाने के लिए घमासान मचा हुआ है। इसबीच ही कई राज्य ऐसे में भी है। जहां दवाईयों से लेकर लगातार ऑक्सीजन कमी की शिकायतें मिल रही है। इन सभी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक करने का फैसला किया है। पीएम की यह बैठक दोपहर बारह बजे से शुरू हो सकती है।
देश में डेढ़ करोड़ के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 2,73,810 नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही अब तक देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 1.50 करोड़ के पार पहुंच चुके है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS