पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए किया बड़ा फैसला, हेलीकॉप्टर की मदद से किया जाएगा दवाओं का छिड़काव

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए किया बड़ा फैसला, हेलीकॉप्टर की मदद से किया जाएगा दवाओं का छिड़काव
X
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को टिड्डी दल की आफत से निपटने के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में बताया कि स्प्रेयर की एक खेप आने के बाद 45 और स्प्रेयर एक महीने में और खरीदेंगे।

कुछ राज्यों में सक्रिय टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए ब्रिटेन से खास तरह के स्प्रेयर मंगाए जाने का केंद्र ने आर्डर दे दिया है। अगले एक पखवाड़े स्प्रेयर भारत में आने शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को टिड्डी दल की आफत से निपटने के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में बताया कि स्प्रेयर की एक खेप आने के बाद 45 और स्प्रेयर एक महीने में और खरीदेंगे।

स्प्रेयर्स का उपयोग लंबे पेड़ों, दुर्गम क्षेत्रों में टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कीटानाशकों का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बैठक के बाद बताया कि क्षेत्रवार 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। सभी किसानों की मदद को तत्पर रहेंगे। विदित हो कि टिड्डियों का दल एक बार हमला करे तो खेतों के खरी फसलों को मिनटों में चट कर जाते हैं। किसानों का बड़ा नुकसान होता है।

गुरुवार को कृषिमंत्री तोमर ने दोनों राज्यमंत्रियों और सचिव के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि संबंधित राज्यों को अगर जरूरत पड़ा तो संसाधनों के अलावा वित्तीय सहायता भी की जाएगी। अब तक मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर, मालवा, छतरपुर, सतना और ग्वालियर में टिड्डियों को नियंत्रित किया गया है।

जब कि राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालोर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, दौसा, चुरू, सीकर, झालावाड़, जयपुर, करौली और हनुमान गढ़ में भी टिड्डियों ने फसलों का बड़ा नुकसान किया है। गुजरात के बनाकांठा और कच्छ, उप्र में झांसी, पंजाब के फजिल्का जिले के 334 स्थानों पर कुल 50 हजार 466 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि मंत्रालय का दावा है कि टिड्डियों को नियंत्रित कर लिया गया।

Tags

Next Story