पीएम मोदी ने Rajkot में किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, विपक्ष को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने Rajkot में किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, विपक्ष को लेकर कही ये बात
X
PM Modi Rajkot Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट (Rajkot) में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं सहित अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

PM Modi Rajkot Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सौराष्ट्र के राजकोट (Rajkot) शहर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (CM Bhupendra Patel), केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए पीएम ने राजकोट स्थित रेस कोर्स मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र नर्मदा सिंचाई परियोजना को भी राज्य की जनता को समर्पित किया।

इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज राजकोट और सौराष्ट्र के साथ-साथ पूरे गुजरात के लिए बड़ा दिन है। जब मैं यहां का मुख्यमंत्री था, तो मैंने कहा था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है। उस वक्त कई लोगों ने मेरा काफी परिहास किया था, लेकिन आज वो बात सच हो रही है। आज के बाद यहां के किसानों के लिए अपनी फल-सब्जियों को विदेश भेजना भी आसान हो जाएगा। राजकोट को सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि नई ऊर्जा देने वाला एक पावर हाउस मिला है। आज जब हमारा भारत आगे बढ़ रहा है, तो कुछ परिवारवादी लोग परेशान हो रहे हैं। इनके चेहरे वही पुराने हैं, पाप भी पुराने हैं, इरादे वही हैं, बस उन्होंने अपना नाम बदल दिया है।”

Also Read: यूपी में 5 और हवाई अड्डे उड़ान भरने को तैयार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दी मंजूरी

2017 में प्रधानमंत्री ने किया था इस एयरपोर्ट का भूमि पूजन

यह गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) है। जिसका निर्माण 1,405 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर हीरासर गांव में स्थित यह 2,534 एकड़ इलाके में बना है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने 1,500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया है। इसका रनवे 3.4 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जहां किसी भी बिंदु पर 14 विमान एक साथ पार्क किए जा सकते हैं। साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट में इस एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया था।

Tags

Next Story