PM मोदी ने वाराणसी में 'Tent City' का किया उद्घाटन, 15 जनवरी से ठहर सकेंगे पर्यटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन (Tent City Inauguration) किया और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। दरअसल इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को दोहन करने के लिए गंगा नदी के किनारे टेंट सिटी की परिकल्पना की गई है।
यह टेंट सिटी वाराणसी में गंगा नदी के दूसरे किनारे पर यानी पूर्वी हिस्से में स्थापित की गई है। यह अपने आप में एक शहर की तरह है, जहां से लोग वाराणसी की आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते हैं। यहां करीब 200 टेंट बनकर तैयार हो गए हैं और 15 जनवरी से पर्यटक यहां रहने लगेंगे। वाराणसी की इस खास टेंट सिटी को कच्छ और राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें पेंटहाउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
टेंट सिटी का संचालन हर साल अक्टूबर से जून तक किया जाएगा और बारिश के मौसम में नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण तीन महीने के लिए हटा दी जाएगी। टेंट सिटी में 3 कैटेगरी के कॉटेज और 4 तरह के विला बनाए गए हैं। इस टेंट सिटी को मंदिरों के शिखर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। प्रतिदिन सूर्योदय के समय घंटियों और घडि़यालों की ध्वनि के साथ गंगा आरती होगी और सुबह की शुरुआत लाइव रागों से होगी। टेंट सिटी में पर्यटकों को शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर, तबला के साथ बनारस घराने की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी।
वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS