पीएम मोदी नए IPS अधिकारियों से बोले, अपनी आंख और दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा

पीएम मोदी नए IPS अधिकारियों से बोले, अपनी आंख और दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा
X
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के आईपीएस प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा आईपीएस अधिकारियों से बातचीत की है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी नए पुलिस अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप अपनी सेवा के शुरु के दिनों में ही जितना over conscious रह सकें, उतना रहिएगा।

आपको चाहे शुरु में कष्ट सहने पड़े, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा। आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बने, इसके लिए प्रयास करें। आप तय करें कि व्यवस्था को, वातावरण को आप बदलेंगे।

आज की जिंदगी में सभी कामों में हर किसी को तनाव रहता है। ये जीवन का हिस्सा है लेकिन ये ऐसी चीज़ नहीं, जिसे मैनेज न किया जा सके। अगर हम साइंटिफिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को, अपनी क्षमताओं और अपनी जिम्मेदारियों को संतुलित तरीके से व्यवस्थित करें तो इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें। अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है। काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे।

Tags

Next Story