CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का PM मोदी ने किया शुभारंभ, जांच एजेंसियों को दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीवीसी (CVC) के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (New Grievance Management System Portal) का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सीवीसी जैसे संगठनों से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरदार साहब की जयंती से सतर्कता सप्ताह की शुरुआत हो गई है। साथ ही कहा कि सरदार साहब का पूरा जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और इससे प्रेरित जनसेवा के निर्माण के लिए समर्पित रहा है। पीएम ने कहा कि हमने देखा है कि जेल की सजा मिलने और भ्रष्टाचार साबित होने के बाद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का आदर किया जाता है। ईमानदारी का ठेका लेकर घूमने वाले लोग भ्रष्टाचारी लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। और उनको शर्म भी नहीं आती। ऐसी स्थिति भारतीय समाज के लिए अच्छी नहीं है।
#WATCH | We've seen many times that corrupts are being praised even after being sentenced to jail. People who carry 'Theka' of honesty hold their hands & get pictures clicked. Advocacy is being done to give awards to the corrupt. We've never seen anything like this: PM Modi pic.twitter.com/L69gHmCUaV
— ANI (@ANI) November 3, 2022
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सीवीसी जैसे संगठनों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पिछले आठ साल से कमी और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। मांग और आपूर्ति के बीच की खाई को भरने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इसके लिए हमने तीन रास्ते चुने हैं। एक आधुनिक तकनीक रास्ता है। दूसरा है मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति का लक्ष्य। तीसरा है आत्मनिर्भरता (Self-Reliance) का मार्ग।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुलामी के लंबे दौर से हमें भ्रष्टाचार, शोषण, संसाधनों पर नियंत्रण की विरासत मिली है। कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचता है, संतृप्ति के लक्ष्यों को प्राप्त करने से समाज में भेदभाव भी समाप्त होता है। इससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी खत्म हो जाती है। हमारी सरकार ने हर योजना में संतृप्ति के सिद्धांत को अपनाया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने 'नैतिकता और अच्छे व्यवहार' पर सचित्र पुस्तिकाओं की एक श्रृंखला का भी विमोचन किया। सार्वजनिक खरीद पर 'निवारक सतर्कता' और विशेष अंक 'विगेई-वाणी' पर सर्वोत्तम प्रथाओं का संकलन हैं। मोदी ने इस विषय पर सीवीसी (CVC) द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी निबंध प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले पांच छात्रों को पुरस्कार भी दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS