PM Modi ने जारी की PM Kisan की 12वीं किस्त, बोले- 'वन नेशन वन फर्टिलाइजर' योजना से किसानों को मिलेगा लाभ

PM Modi ने जारी की PM Kisan की 12वीं किस्त, बोले- वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना से किसानों को मिलेगा लाभ
X
दिल्ली में वन नेशन-वन फर्टिलाइजर (One Nation One Fertilizer) के तहत पीएम भारतीय जन उर्वरक परियोजना (PM Bhartiya Jan Fertilizer Project) को लॉन्च किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को दिल्ली में वन नेशन-वन फर्टिलाइजर (One Nation One Fertilizer) के तहत पीएम भारतीय जन उर्वरक परियोजना (PM Bhartiya Jan Fertilizer Project) को लॉन्च किया। ये मौका दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन (PM Kisan Samman Sammelan) का था। वहीं पीएम मोदी ने देश के 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की। ईज ऑफ लिविंग की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का भी उद्घाटन किया।

पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करते हुए कहा कि पीएम किसान के तहत पूरे भारत के किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त भेजी गई है। वन नेशन-वन फर्टिलाइजर के तहत किसानों को सस्ता और अच्छी गुणवत्ता वाला उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार इस साल सिर्फ यूरिया पर करीब ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है, ताकि किसानों को कम कीमत पर खाद मिल सके। आयात पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा।


पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के किसानों पर बोझ न हो। हमारे किसानों को कोई नया संकट न आए। इसलिए आज हम 70-80 रुपये में यूरिया बाहर से लाते हैं। 5-6 रुपये में किसानों तक पहुंचाते हैं। ताकि हमारे किसान भाइयों और बहनों आहत न हों। आज एक और बड़ी चुनौती है। जिसका उल्लेख मैं अपने किसान भाइयों और अपने नवप्रवर्तकों के सामने करना चाहता हूं। मैं आत्मनिर्भरता और कृषि पर इतना जोर क्यों दे रहा हूं। इसमें किसानों की क्या भूमिका है। इसे समझकर हम सभी को मिशन मोड में काम करने की जरूरत है।

पीएम भारतीय जन उर्वरक योजना, वन नेशन वन फर्टिलाइजर समेत किसानों को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाएं शुरू की है। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मनसुख मंडाविया भी उपस्थित रहे। देश में फर्टिलाइजर की बढ़ती कीमतों, कालाबाजारी और धांधली के कारण किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को रोकने के लिए मोदी सरकार ने वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम शुरू की।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किश्तों में हर साल 2 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएते हैं। पीएम किसान के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है।

Tags

Next Story