पीएम नरेंद्र मोदी ने राजा सुहेलदेव के स्मारक स्थल की रखी आधारशिला, संबोधन के दौरान पढ़ी ये चौपाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच में राजा सुहेलदेव की भव्य जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सुहेलदेव के स्मारक स्थल की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने राजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं। बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें। राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं- ऋतु बसंत बह त्रिविध बयारि। यानी बसंत ऋतु में शीतल, मंद, सुगंध ऐसी तीन प्रकार की हवा बह रही है। इसी हवा, इसी मौसम में खेत-खलिहान, बाग, बगान से लेकर जीवन का हर हिस्सा आनंदित हो रहा है।
Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Maharaja Suheldev Memorial and development work of Chittaura Lake in Uttar Pradesh, via video conferencing.
— ANI (@ANI) February 16, 2021
CM Yogi Adityanath is also present at the event. pic.twitter.com/aK0YEpHVhV
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
कौन हैं राजा सुहेलदेव
इतिहासकारों के मुताबिक, राजा सुहेलदेव ने मसूद गाजी को हराया था। कहते हैं कि 11वीं सदी में महमूद गजनवी के भारत पर हमला करने के दौरान मसूद गाजी ने बहराइच पर हमला कर दिया था। इस आक्रमण के दौरान राजा सुहेलदेव से बुरी तरह गाजी हार गया था। राजा सुहेलदेव के बारे में जानकारी बहुत कम ही मिलती है। लेकिन चौदहवीं सदी में अमीर खुसरो की किताब एजाज़-ए-खुसरवी और मिरात-ए-मसूदी की किताब में उनके बारे में कई किस्से सुनने को मिलेत हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS