कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, वैक्सीनेशन ड्राइव पर बड़ा फैसला संभव

देश में कोरोना संक्रमण से बने ताजा हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। वर्चुअल तरीके से हो रही इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिक भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति और वैक्सीनेशन पर उच्च स्तरीय बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/JdSbXRmKS8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की दूसरी लहर से देश में बने हालातों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सिलसिलेवार बैठकें कर उन्हें महामारी के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया तो वहीं किसी प्रकार की लापरवाही न होने देने के लिए भी सतर्क किया।
बीते शुक्रवार को भी उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकारों से आग्रह किया था कि महामारी के दौरान जो लोग दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी में लगे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही देश की जनता से कहा था कि 100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। इस महामारी में हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने देशवासियों को उम्मीद बंधाई थी कि हम जल्द ही इस महामारी से उबर जाएंगे। भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं है, भारत और कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। बता दें कि पीएम मोदी कल किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी करने के अवसर पर वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS