पंजाब में डेरा ब्यास पहुंचे PM मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात, जानें इसके मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने डेरा का भी दौरा किया। इस दौरान दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) हिमाचल के लिए रवाना हो गए। यहां उन्हें सुंदरनगर और सोलन में जनसभाएं करनी है।
डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ''बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Baba Gurinder Singh Dhillon) जी के नेतृत्व में आरएसएसबी (RSSB) कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।'' राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली करने से पहले अमृतसर पहुंच कर राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात बड़े राजनीतिक निहितार्थ हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Dera Radha Soami, Beas head Baba Gurinder Singh Dhillon in Amritsar, he also visited the Dera.
— ANI (@ANI) November 5, 2022
(Source: DD News) pic.twitter.com/IDKqT22YSU
इस साल पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले भी पीएम मोदी ने डेरा ब्यास प्रमुख से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है।
देश भर में और विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं। 130 साल पुराना राधा स्वामी सत्संग ब्यास आध्यात्मिक केंद्र है। वर्तमान में दुनिया के 90 देशों में डेरा का विस्तार है, इन देशों में डेरा के अनुयायी हैं। राधास्वामी डेरा (Radhasoami Dera) की स्थापना 1891 में बाबा जयमल जी ने की थी। यह डेरा अराजनीतिक है, लेकिन यहां सभी पार्टियों के नेता आते-जाते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS