संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर दी जानकारी

संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात की। इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन की तरफ से दी गई है।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की और साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और उनसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की: राष्ट्रपति भवन pic.twitter.com/9dS4AkbGog
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया। इससे पहले आज ही पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर थे। जहां पीएम मोदी ने आईआईटी-बीएचयू में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन किया। जिसमें बीएचयू में 100-बेड एमसीएच विंग, मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रो-रो जहाजों और वाराणसी पर तीन-लेन फ्लाईओवर पुल के साथ गाजीपुर हाईवे जैसे परियोजनाओं का उद्घायन किया। पीएम मोदी ने लगभग 744 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और लगभग 839 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला रखी। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS