पीएम नरेंद्र मोदी बोले- हम सदन को जितना देकर जाते हैं उससे ज्यादा लेकर जाते हैं, जानें राज्यसभा से विदा होने वाले सांसदों से क्या कहा

राज्यसभा (Rajya Sabha) के 72 सांसद () आज (31 मार्च) सदन से रिटायर (Retire) हो रहे हैं। इन सांसदों को विदाई (farewell of Rajya Sabha members) दी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में संबोधित किया है।
बीजेपी ट्विटर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा अपने संबोधन में कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी सीखे हैं। आज हम भी संकल्प करें कि उसमें से जो भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ हैं, उसको आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का हम जरुर उपयोग करेंगे। जो देश की समृद्धि में काम आएगा।
अपने अनुभवों को चारों दिशाओं में लेकर जाएं
कभी हमें लगता है कि हमने इस सदन में बहुत कुछ योगदान दिया। लेकिन इस सदन ने भी हमारे जीवन में बहुत कुछ योगदान दिया है। हम सदन को जितना देकर जाते हैं उससे ज़्यादा सदन से लेकर जाते हैं। हम भले यहां से निकल रहे हैं लेकिन अपने अनुभव को चारों दिशाओं में लेकर जाएं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS