तीन साल पहले जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखायी थी भारत की ताकत, पूरी रात नहीं सो पाया था: पीएम मोदी

तीन साल पहले जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखायी थी भारत की ताकत, पूरी रात नहीं सो पाया था: पीएम मोदी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की सात दिवसीय दौरे की यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौट आए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नंगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की सात दिवसीय दौरे की यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर देर शाम करीब आठ बजकर 15 मिनट पर उतरे है। जब पीएम मोदी विमान से बाहर निकले तो भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मनोज तिवारी समेत दिल्ली के सभी सातों भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री का पालम एयरपोर्ट पर लाल गुलाब देकर स्वागत किया है।

जेपी नड्डा और मनोज तिवारी समेत भाजपा के सांसद पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयपोर्ट के भीतर पहुंचे थे। वहीं पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे हैं और उनका जोरदार स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 हजार कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत के लिए पहुंचे हैं।

लाइव अपडेट..

* दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के ऊपर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

* कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति उपासना का पर्व प्रारंभ हो रहा है। दुर्गा पूजा का महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। मैं सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की हृदय पूर्वक बहुत शुभकामना देता हूं।

* तीन साल पहले 28 सितंबर की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था। मैं आज उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।

* आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था। पूरी रात जागता रहा था। हर पल टेलिफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था। वो 28 सितंबर भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णिम गाथा लिखने वाला था।

* आज दुनियाभर में भारत की स्वीकृति बढ़ी है, भारत के प्रति आदर का भाव बढ़ा है। इसका पूरा श्रेय देश और दुनियाभर में फैले मेरे भाई-बहनों को है।

* भारत किस तरह दुनिया का दिल जीत सकता है, ये मैंने अपनी आंखों से देखा है, खुद अनुभव किया है। मैं आज यहां से अमेरिका में रहनेे वाले अपने भाई-बहनों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

* अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी समारोह, उसकी विशालयता और भव्यता, प्रेजिडेंट का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो तो सब है ही, लेकिन इतने कम समय में अमेरिका के हमारे भारतीय भाई-बहनों ने जिस शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी वाहवाही हर तरफ थी।

* इस अहमियत का एक एक विराट रूप मैंने इस बार अमेरिका में देखा है। विश्व भर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है, यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है।

* 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया। दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है।

* आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं।

* सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

* पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए लोगों का धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।

* मंच पर पहुंचे पीएम मोदी को भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से निकल गया है।

* दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

* पीएम मोदी विमान से बाहर निकले, दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने पीएम मोदी को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।

* पीएम मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतर गया है।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं के हाथ में तिरंगा और भाजपा का झंडा है। बाहर लोग भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने शुक्रिया अदा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से रवाना होने से पहले ट्वीट कर अमेरिका में सभी प्रवासी भारतीयों और डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि 'कम्युनिटी कनेक्ट भारत-अमेरिकी संबंध का हृदय है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में हाउदी मोदी कार्यक्रम स्पेशल हो गया, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story