Corona In India: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, तेज वैक्सीनेशन पर दिया जोर

Corona In India: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, तेज वैक्सीनेशन पर दिया जोर
X
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 12 राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा बैठक की। पीएम को सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में मिल रहे नए मरीजों के साथ ही वहां हो रही मौतों के ताजा आंकड़ों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार कम न होने देने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 12 राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार कम न होने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को लॉकडाउन के बावजूद टीका लगाया जाए और इस के काम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को कोई और जिम्मेदारी न दी जाए।

प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 17.7 करोड़ वैक्सीन राज्यों को सप्लाई की गई है। पीएम मोदी ने राज्यों में खराब हो रही वैक्सीन की भी समीक्षा की। पीएम को बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 31% पात्र को कम से कम एक खुराक दी गई है।

Tags

Next Story