I2U2 के शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी- I2U2 Group मिलकर हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना को आगे बढ़ाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden), इजरायल के पीएम यायर लैपिड (PM Yair Lapid) और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पहली बार I2U2 आभासी शिखर सम्मेलन ( I2U2 Virtual Summit) में भाग लिया। इस दौरान सभी नेताओं ने गठबंधन के ढांचे को आर्थिक सहयोग (Economic Cooperation) के तहत बढ़ावा देने के लिए संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं (joint economic projects) पर चर्चा की।
I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन को संबोधत करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज के पहले शिखर सम्मेलन से, I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा निर्धारित किया है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं की पहचान की है और आगे बढ़ने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क भी व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल है।
Under the I2U2 framework, we've agreed on increasing the joint investment in 6 important areas of water, energy, transport, space, health & food security. It is clear that the vision & agenda of I2U2 are progressive & practical: PM Modi at the First Leaders Meeting of I2U2 Group pic.twitter.com/KOgJyfLBQp
— ANI (@ANI) July 14, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी अच्छे दोस्त हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि I2U2 के साथ हम वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बता दें इस शिखर सम्मेलन को 'I2U2' के रूप में जाना जाता है। जिसमें भारत और इज़राइल के लिए I2 और U2 अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के लिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS