PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बात, संघर्ष खत्म करने को लेकर दिया ये मंत्र

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार (यानि आज) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से टेलीफोन पर बातचीत की। यूक्रेन में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चल रहे संघर्ष पर गंभीर चर्चा हुई। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) ने दी।
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया हैं कि पीएम मोदी ने युद्ध को जल्द खत्म करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर चलने की बात दोहराई है। पीएम मोदी ने कहा कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और किसी भी शांति प्रयासों में योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया।
PM Modi held a telephonic conversation today with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, discussed the ongoing conflict in Ukraine.
— ANI (@ANI) October 4, 2022
PM Modi reiterated his call for early cessation of hostilities and the need to pursue the path of dialogue and diplomacy: PMO
(file pics) pic.twitter.com/VZY4hfJ3SU
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ टेलीफोन पर बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया। पीएमओ ने आगे कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को महत्व देता है। उन्होंने रेखांकित किया कि परमाणु सुविधाओं के खतरों के सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS