पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिल गेट्स से की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष बिल गेट्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस माहमारी के मुद्दे पर लंबी बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई बातचीत में वैज्ञानिक अनुसंधान और वैश्विक साझेदारी एक प्रमुख मुद्दा था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि किस तरह भारत ने कोरोना वायरस महामारी के साथ लड़ाई में सतत जन संवाद का इस्तेमाल एक प्रभावी औजार की तरह किया है। इससे देश की जनता को स्वच्छता अचार अपनाने, स्वास्थ्यकर्मियों के मास्क पहनने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में बहुत सहायता मिली है।
पीएम मोदी ने बिल गेट्स से मांगे सुझाव
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान गेट्स फाउंडेशन के अलावा दुनिया के कई अन्य हिस्सों में किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की सराहना की। साथ ही पीएम ने गेट्स फाउंडेशन को लोगों के जीवनशैली बदलावों, आर्थिक संगठन, सामाजिक व्यवहार आदि में हुए बदलाव के अध्ययन का सुझाव दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स से सुझाव मांगे कि कैसे भारत की क्षमताओं को दुनिया के फायदे के लिए बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई बातचीत में दुनियाभर लाभ के लिए भारत की क्षमताओं के इस्तेमाल जैसे सब्जेक्ट पर भी बातचीत हुई। इसमें जिन आइडिया पर बात हुई उनमें, आखिरी छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने का प्रयास, सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और इन सबसे अधिक अहम, भारत के दवा उद्योग की क्षमताओं का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाने जैसे उपाय शामिल हैं। ऐसे में आवश्यक है कि भारत कोरोना वायरस (कोविड-19) पर होने वाली वैश्विक संवाद प्रक्रिया का हिस्सा बना रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS