मणिपुर भूस्खलन पर PM मोदी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) से फोन पर बात की और राज्य के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण (Railway Construction) स्थल पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस भीषण भूस्खलन (Landslide) में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि स्थानीय लोगों और सेना के जवानों समेत दर्जनों लोग लापता हो गए हैं।
Spoke to Manipur CM Shri @NBirenSingh Ji and reviewed the situation due to a tragic landslide. Assured all possible support from the Centre. I pray for the safety of all those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2022
My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon.
"मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की और दुखद भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्हें केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मैं इससे प्रभावित सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
घटना बुधवार रात टुपुल यार्ड रेलवे कंस्ट्रक्शन कैंप (Tupul Yard Railway Construction Camp) में हुई। मौके से दो लोगों के शव निकाल लिए गए हैं और करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS