पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
X
चीन के बुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लगभग 180 देशों को अपनी जद में ले लिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 19675 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस (COVID19) महामारी के बारे में स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया है। रूस में भारत के दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि चीन के बुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लगभग 180 देशों को अपनी जद में ले लिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 19675 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 438,749 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस की चीन के बाद सबसे अधिक असर इटली में देखा जा रहा है।

इटली में 6820 लोगों की मौत

इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वायरस से 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गए है। स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है।

Tags

Next Story