पीएम मोदी आज दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Continued focus on next-generation infra for India's progress. At 11 AM tomorrow, 7th January, the Rewari-Madar Section of the Western Dedicated Freight Corridor would be dedicated to the nation. This will benefit local industry and further connectivity. https://t.co/cyagXxzdsy pic.twitter.com/cW5efnpiET
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2021
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को गुरुवार को रवाना किया जाएगा। यह फिर से आर्थिक गतिविधियों को लाभान्वित करेगा और कई नागरिकों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS