Central Vista Inauguration: PM मोदी आज करेंगे 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, जानिए क्या होगी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को (यानी आज) इंडिया गेट सर्कल (India Gate Circle) में सेंट्रल विस्टा (Central Vista Avenue) का उद्घाटन करेंगे। वही इंडिया गेट के पीछे छतरी के नीचे लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिया गेट के सभी मार्गों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।
दरअसल, दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) का पुनर्विकास किया गया है। अब उनका नाम बदलकर 'कर्तव्य पाथ' कर दिया गया है। नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से प्राप्त एक प्रस्ताव पारित करके "राजपथ" का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ" कर दिया था। अब इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे क्षेत्र को "कर्तव्य पथ" कहा जाएगा।
इसमें राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पत्थर से पैदल यात्रियों के लिए बने पक्के रास्ते, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि "कर्तव्य पाथ" का उद्घाटन और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल में नए भारत के लिए ''पंच प्रण'' के आह्वान के दूसरे प्रण के अनुकूल है, जिसमें उन्होंने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को समाप्त करने की बात कही थी।
राजपथ का पुनर्विकास राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue,) के आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण किया गया है। पीएमओ (PMO) ने कहा कि इसने वास्तुशिल्प के चरित्र और अखंडता को बनाए रखना भी सुनिश्चित किया।
'कर्तव्य पाथ' बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे-भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास बेहतर बोर्ड, नई सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल शामिल हैं। इसके अलावा पैदल चलने वालों के लिए नया अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्पेस, नए एग्जीबिशन पैनल और आधुनिक नाइट लाइट से लोगों को बेहतर अनुभव होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS