Deoghar Airport: पीएम मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, सीएम हेमंत सोरेन बोले- आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक

Deoghar Airport: पीएम मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, सीएम हेमंत सोरेन बोले- आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक
X
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन देवघर के साथ-साथ झारखंड के लिए भी ऐतिहासिक दिन है। वहीं पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में हैं और इसे बाद बिहार (Bihar) के पटना का दौरा करने वाले हैं। इसी क्रम में देवघर में राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे। इसके बाद शाम को पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन देवघर के साथ-साथ झारखंड के लिए भी ऐतिहासिक दिन है। 2010 में देखा सपना आज साकार हुआ है। सपनों को साकार करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। किसी भी राज्य या राष्ट्र के विकास में सड़क विकास की अहम भूमिका होती है।

देवघर हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इससे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। बाबा धाम में आकर सभी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास में तेजी लाने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि भले ही ये परियोजनाएं झारखंड से शुरू हो रही हैं, लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। यानी इन परियोजनाओं से पूर्वी भारत के विकास में भी तेजी आएगी। राज्यों से लेकर देश के विकास तक देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में झारखंड को राजमार्ग, रेलवे, हवाई मार्ग, जलमार्ग से जोड़ने के प्रयास में वही भावना सर्वोपरि रही है। मुझे 4 साल पहले देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखने का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्री आवाजाही कर सकेंगे। इससे बाबा के भक्तों को भी सुविधा होगी। आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिखाई दे रहा है। यूडीएएन योजना के तहत पिछले 5-6 वर्षों में हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम के माध्यम से लगभग 70 नए स्थान जोड़े गए हैं। आज आम नागरिकों को 400 से अधिक नए रूटों पर हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। केंद्र सरकार कनेक्टिविटी के साथ-साथ आस्था और अध्यात्म से जुड़े अहम जगहों पर सुविधाओं पर जोर दे रही है। बाबा बैद्यनाथ में प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र का पालन कर रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर जोर दिया है, आकांक्षी जिलों पर ध्यान केंद्रित किया है।

Tags

Next Story