Rajasthan: 'PM नहीं भगवान देवनारायण का भक्त आया है', बोले- भारत अटल, अजर और अमर

Rajasthan: PM नहीं भगवान देवनारायण का भक्त आया है, बोले- भारत अटल, अजर और अमर
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी गांव में श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण दिवस समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम नहीं एक भक्त आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (शनिवार) को राजस्थान (Rajasthan) पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र के मालासेरी गांव में श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण दिवस समारोह (shri devnarayan ji incarnation day) के अवसर पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 'भला जी भला देवजी भला' के बारे लोगों को बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण (Lord Devnarayan) ने जो रास्ता दिखाया वह विकास का रास्ता है। देश आज उसी राह पर चल रहा है। देश उनको लेकर चल रहा। हर लाभार्थी को आज पूरा राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इलाज की चिंता को भी आयुष्मान कार्ड से दूर कर दिया गया है। बैंक से लेनदेन कम लोगों को नसीब होता था आज सभी के लिए बैंक के दरवाजे खुल गए हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी गांव में भगवान देवनारायण जी के 1111वें अवतरण दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जहां गुजरात, जम्मू, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। इस बार के आयोजन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हुए हैं। भगवान देवनारायण जी के दर्शन के लिए यहां करीब तीन लाख से अधिक लोग पहुंचे हुए हैं। यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सात हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालासेरी मंदिर में पहुंचकर भगवान देवनारायण की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां एक नीम का पेड़ भी लगाया है। इस मौके पर पीएम का गुर्जर समाज ने साफा पहनाकर स्वागत किया। पीएम ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान देवनारायण जी ने जो रास्ता दिखाया है वह रास्ता विकास का रास्ता है। उन्होंने कहा कि आज देश उसी राह पर चल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि वह यहां किसी प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक भक्ति भाव से आम लोगों की तरह आशीर्वाद लेने आए हैं। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने की खूब कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भारत अटल, अजर और अमर है। यह हमारे देश की, समाज की शक्ति है।

Tags

Next Story