इस बार राजोरी में सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कैसी हैं तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस बार भी दीपावली जवानों के साथ मनाएंगे। वे इस बार राजोरी में एलओसी (Loc) की अग्रिम चौकियों पर जवानों के बीच दीपावली मनाएंगे। वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री ने राजोरी में ही अग्रिम इलाके में दीपावाली मनाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया था। वीरवार को एलओसी के नौशेरा सेक्टर में प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है, इसकी तैयारियां कर ली गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौशेरा में अग्रिम इलाके, राजोरी स्थित ब्रिगेड मुख्यालय समेत कुछ अन्य स्थानों पर जवानों से मिलकर दीपावली पर्व मनाएंगे। सेना ने पीएम दौरे की तैयारियों के तहत जवानों को भी बेहद सतर्क कर दिया है। दो साल पूर्व 27 अक्तूबर 2019 को भी प्रधानमंत्री ने दिवाली उत्सव राजोरी में ही जवानों के साथ मनाया था।
बता दें कि राजोरी और पुंछ जिलों के सरहदी इलाकों में स्थित घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से ऑपरेशन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री के राजोरी को लेकर सुरक्षा बलों को खासा अलर्ट किया गया है। 11 अक्तूबर को चमरेड़ के जंगल में आतंकी हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद मेंढर में भाटादूड़ियां में दूसरा हमला हुआ, जिसमें जेसीओ समेत चार जवान शहीद हो गए। इस पूरे ऑपरेशन में अभी तक हमला करने वाले किसी भी आतंकी का पता नहीं चल पाया है। कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के राजोरी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS