उत्तराखंड को मिलेगी आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, PM Modi देंगे सौगात

उत्तराखंड को मिलेगी आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, PM Modi देंगे सौगात
X
पीएम नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखण्ड को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Express) की सौगात देंगे। करीब 11 बजे पीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज तड़के सुबह ही तीन देशों की यात्रा करने के बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। साथ ही, आज उत्तराखंड (Uttarakhand) वासियों के लिए भी बड़ा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखण्ड को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Express) की सौगात देंगे। करीब 11 बजे पीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और टाईमिंग

वंदे भारत ट्रेन, जो दिल्ली और देहरादून को जोड़ती है, दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में सिर्फ 4 घंटे 45 मिनट का समय लेती है। आठ डिब्बों वाली दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ((Vande Bharat Express Express)) मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार में रुकेगी। इसकी नियमित सेवाएं शुरू होने पर सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। शाम 5.50 बजे वापसी यात्रा शुरू होगी, ट्रेन रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। बता दें कि पहले, देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस इस मार्ग पर सबसे तेज़ ट्रेन थी, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देहरादून तक पाँच घंटे और पचास मिनट की यात्रा को कवर करती थी।

अब तक देश को मिली 17 वंदे भारत एक्सप्रेस

यह उत्तराखंड में पहली और दिल्ली में छठी वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे भारत में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 17 हो जाएगी। इससे पहले भी 16 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी (PM Modi) ने दिखाई हरी झंडी। इसमें नई दिल्ली -वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस, गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस।

Also Read: 3 देशों की यात्रा से स्वदेश लौटे PM Modi, बोले- गुलामी वाली मानसिकता में मत डूबना

मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन-भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस, पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Tags

Next Story