PM मोदी ने 5वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें कार्यक्रम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दक्षिणी राज्यों के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही आज पीएम मोदी (PM Modi) कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और बेंगलुरु, कर्नाटक में कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे, जहां वह बेंगलुरु में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन (Bharat Gaurav Kashi Darshan Train) को भी हरी झंडी दिखाएंगे और बाद में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। वह बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
ये हैं कार्यक्रम का शेड्यूल
पीएम मोदी आज 10 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगे. इसके बाद मोदी विधानसौदा पहुंच कर संत कनकदास और संत वाल्मीकि की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे।
वही हवाईअड्डे के पास निर्मित बेंगलूरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और 1 बजे अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन करेंगे। फिर एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पहुंच कर गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान में 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS