पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर यूरोप जाएंगे, जानें क्यों खास है प्रधानमंत्री की यात्रा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 मई (सोमवार) से जर्मनी (Germany), डेनमार्क और फ्रांस (Denmark And France) के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) लगभग 25 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO- पीएमओ) के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 7 राष्ट्राध्यक्षों के 8 नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरे में वह अलग-अलग देशों के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसका उद्देश्य उन्हें भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले जर्मनी, फिर डेनमार्क और फिर 4 मई को थोड़े समय के लिए पेरिस भी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी और डेनमार्क में एक-एक रात बिताएंगे। वह सोमवार यानी 2 मई को बर्लिन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के स्वयंसेवक राजेश नायर का कहना है कि वह इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी के संबोधन के अलावा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. नायर ने कहा कि जर्मनी में रह रहे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को तीसरा महीना चल रहा है। इस युद्ध में दोनों देशों को जान-माल का नुकसान उठना पड़ रहा है। युद्ध के कारण यूक्रेन के 40 लाख से अधिक लोग शरणार्थी हो चुके हैं और अरबों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण पश्चिमी देशों ने रूस पर विभिन्न प्रतिबंध लगाए हैं। भारत पर भी जबरदस्त दबाव है। भारत चाहता है कि इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। भारत इस मुद्दे पर यूएनजीए और सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर मतदान से अनुपस्थित रहा है। भारत ने इस मुद्दे पर तटस्थ रहने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS