PM मोदी आज 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा Schedule

इंदौर में रविवार से शुरू हुए 17वें भारतीय प्रवासी दिवस (17th Indian Diaspora Day) पर आयोजित प्रवासी सम्मेलन में दुनिया भर से भारतीय पहुंचे है। देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए इंदौर में प्रवासी भारतीयों के आतिथ्य-सत्कार की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
वही सबसे बड़ी बात यह है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करीब साढ़े 4 घंटे प्रवासी भारतीयों के बीच बिताएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद एनआरआई को सम्मेलन के लिए इंदौर आने का न्यौता दिया था। तीन दिवसीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन होगा। समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मौजूद रहेंगी।
इससे पहले कल इस सम्मेलन के तहत पहला सत्र आयोजित किया गया। इसका विषय 'नवाचारों और नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका' था। इस सत्र के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक उपस्थित थे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का विषय 'भारत की प्रगति के लिए प्रवासी अमृत काल विश्वसनीय भागीदार' है।
इसी क्रम में, सम्मेलन में एक आज और एक कल सत्र होगा, जिनकी थीम 'अमृत काल में भारत के हेल्थकेयर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में एनआरआई की भूमिका: विजन 2047' और 'लिवरेजिंग इंडियाज सॉफ्ट पावर- थ्रू क्राफ्ट्स, कुज़ीन एंड क्रिएटिविटी' सिंसियरली' होगा। महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को दो सत्र होंगे। इनके विषय हैं 'भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना, भारतीय डायस्पोरा की भूमिका' और 'राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का दोहन' है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS