उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी, नई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) जाएंगे। पीएम मोदी वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के अलावा कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of projects) भी करेंगे। इसे देखते हुए केदारनाथ-बद्रीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए हर जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
वहीं दोनों धामों के तीर्थयात्री और वहां मौजूद भक्त भी उनके आगमन से उत्साहित हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी आठ साल में छठी बार केदारनाथ जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर भी जाएंगे दौरा करेंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के तट पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक इसके बाद पीएम मोदी करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। वही प्रधानमंत्री मोदी वहां रिवरफ्रंट विकास कार्यों (Riverfront development works) की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना (Ropeway project) की आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री 'अराइवल प्लाजा' और झीलों के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS