Chhath Puja 2022: PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात

Chhath Puja 2022: PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात
X
छठ पूजा (Chhath Puja) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह महान पर्व सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है।

छठ पूजा (Chhath Puja) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह महान पर्व सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी देशवासियों को सूर्य भगवान और प्रकृति की पूजा को समर्पित छठ पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान भास्कर (Lord Bhaskar) की आभा और छठी मईया (Chhath Maiya) के आशीर्वाद से सभी का जीवन हमेशा रोशन रहे, यही मेरी कामना है।"

भारत में करोड़ों श्रद्धालु रविवार शाम को डूबते सूर्य और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा करेंगे। वही दो साल बाद छठ घाटों पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सूर्यास्त (Sunset) का समय 05.12 बजे है। इससे दो घंटे पहले छठ घाटों पर अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी।

जलाशय में डुबकी लगाने के बाद हाथ में नारियल का फल लेकर व्रती सूर्यास्त होने तक सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करेंगे। सूर्यास्त से ठीक पहले, श्रद्धालु निर्मल काया और सुख-समृद्धि के लिए गाय के दूध, गंगाजल आदि से सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे। वहीं सोमवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सूर्यापासना का महापर्व संपन्न होगा।

Tags

Next Story