PM मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को लिखा पत्र, आतंकवाद को लेकर कही ये बात

PM मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को लिखा पत्र, आतंकवाद को लेकर कही ये बात
X
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक कलह के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की कमान संभाल ली है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक कलह के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की कमान संभाल ली है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पत्र लिखकर नई सरकार के गठन की बधाई दी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नए प्रधानमंत्री को पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद (Terrorism) को खत्म करने के प्रयास तेज करने चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) के नए पीएम को सरकार गठन पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित भी किया है।

इस पत्र से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा था कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ को बधाई। भारत अपने क्षेत्र में आतंकवाद मुक्त शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम देश के विकास के दौरान आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।

बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने शपथ लेने से पहले ही कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हम भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान नहीं हो जाता, तब तक ऐसा होना किसी भी तरह से संभव नहीं लगता। शरीफ ने कहा था कि हम कश्मीर के लोगों को उनकी दुर्दशा पर नहीं छोड़ सकते।

Tags

Next Story