चीन-भारत के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में बोले पीएम मोदी, दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय शुरू

कोवलम के कोव होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वार्ता खत्म होने के बाद भारत और चीन के शीर्ष अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस बैठक में भारत की तरफ से पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले मौजूद रहे। जिसके बाद मोदी और शी ने एक प्रदर्शनी में भाग लिया। जहां पीएम ने शी को कई उपहार दिए।
लाइव अपडेट (Modi and Xi Mamallapuram Live update)
पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोव होटल में एक प्रदर्शनी में भाग लिया और पीएम मोदी ने शी को कई उपहार दिए।
PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at an exhibition on artefacts and handloom at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. https://t.co/b2b8nLb5dg pic.twitter.com/H8EPIBnzDs
— ANI (@ANI) October 12, 2019
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के कोवलम में ताज मछुआरे के कोव होटल से रवाना, भारत से वो दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर जाएंगे।
Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping departs from Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam for Chennai. pic.twitter.com/QzsIvpjkSi
— ANI (@ANI) October 12, 2019
प्रतिनिधिमंडल की वार्ता खत्म होने के बाद पीएम मोदी और शी ने होटल में एक एग्जीबिशन में भाग लिया।
PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at an exhibition on artefacts and handloom at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. pic.twitter.com/YQS48oQwi2
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि ये कदम एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है जो हमारे संबंधों को और मजबूत करेगा।
#WATCH PM Narendra Modi: The Wuhan spirit instilled a new momentum and trust in our relations and today's 'Chennai connect' is the start of a new era in India-China relations. #Modixijinping pic.twitter.com/4jnXFGjTnF
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि चीन और तमिलनाडु के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं। पिछले 2000 सालों से भारत और चीन आर्थिक शक्तियां बन चुकी हैं।
PM Narendra Modi: There have been deep cultural and trade relations between China and the state of Tamil Nadu. For most part of the last 2000 years, India and China have been economic powers https://t.co/y0bycoh1ye pic.twitter.com/54EWoI9qPA
— ANI (@ANI) October 12, 2019
कोवलम में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले मौजूद हैं।
Kovalam (Tamil Nadu): Delegation level talks begin between Indian and China. PM Narendra Modi, National Security Advisor (NSA) Ajit Doval, External Affairs Minister S. Jaishankar, Foreign Secretary Vijay Gokhale are present. pic.twitter.com/zKGcBC0rV8
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई।
Tamil Nadu: PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam. pic.twitter.com/7aE5nM72Ae
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम मोदी-शी की वार्ता से पहले बोले चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं
दोनों नेताओं की बातचीत बिना प्रतिनिधिमंडल के हो रही है। दोनों के बीच वार्ता जारी है।
Tamil Nadu: Meeting underway between PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam. pic.twitter.com/CmND1oOY5F
— ANI (@ANI) October 12, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोवलम में ताज मछुआरे के कोव होटल में रिसीव करने पहुंचे और दोनों एक साथ रवाना हुए।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam pic.twitter.com/oIADZvHYDj
— ANI (@ANI) October 12, 2019
तमिलनाडु के कोवलम में पीएम नरेंद्र मोदी ने ताज मछुआरे के कोव होटल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया।
Tamil Nadu: PM Narendra Modi welcomes Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam pic.twitter.com/h7jZmJUDrW
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवलम में ताज मछुआरे के कोव होटल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया और उन्हें होटल लेकर साथ आए। इससे पहले शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में कई घंटे बातचीत हुई। जहां पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने कट्टरता और आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
शिखर सम्मेलन का समापन पीएम मोदी द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन के साथ होगा। जम्मू-कश्मीर विवाद पर पीएम मोदी के बोलने की संभावना केवल तभी है जब इसे शी उठाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS