बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम मोदी का रोड शो हुआ, उमड़ी भारी भीड़

देश की राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो हुआ। ये रोड शो पटेल चौक से NDMC केंद्र तक निकाला गया। पीएम मोदी पटेल चौक से NDMC कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो करके पहुंचे हैं। यहां बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। इस 15 मिनट के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। बीजेपी ने 9 राज्यों में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आज और कल होगी। दो दिनों तक बड़े नेता यहां जुट रहे हैं।
कार्यकारिणी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी महासचिव, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इससे पहले जेपी नड्डा ने सोमवार सुबह भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली पुलिस ने पहले ही जारी कर दी थी एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटू रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रंजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। लोगों से इन रास्तों पर रोड शो के दौरान बचने के लिए कहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS