PM POSHAN Scheme: पीएम पोषण स्कीम से किसे होगा फायदा, दो प्रस्तावों को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

PM POSHAN Scheme: पीएम पोषण स्कीम से किसे होगा फायदा, दो प्रस्तावों को मोदी सरकार ने दी मंजूरी
X
मोदी कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई और 1.31 लाख करोड़ की पीएम पोषण योजना (PM POSHAN scheme) को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling of Ratlam Railway Line) को भी मंजूरी दी गई।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई और 1.31 लाख करोड़ की पीएम पोषण योजना (PM POSHAN scheme) को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling of Ratlam Railway Line) को भी मंजूरी दी गई। जो 133 किलोमीटर लंबा रूट है। इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। जिसमें पीएम ने विकास योजनाओं का जायजा लिया था।

पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में रेलवे और शिक्षा से जुड़े कई फैसले लिए गए। पीएम पोषण योजना शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत 11.2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक दिन का मुफ्त भोजन मिलेगा। यह योजना 5 साल तक चलेगी और इसके लिए सरकार ने 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसकी जिम्मेदारी और हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी।

क्या है पीएम पोषण योजना और किसको मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा किअभी जो मिड-डे मील योजना चलाई जा रही है। उसे ही पीएम पोषण योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना में सुधार किया जाएगा और पहले से बेहतर बनाया जाएगा। जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को भी बैठक में मंजूरी दी। परियोजना की अनुमानित लागत 1,095.88 करोड़ रुपये है और लाइन के दोहरीकरण की कुल लंबाई 132.92 किमी है।

Tags

Next Story