PM ने जारी किया 75 रुपए का सिक्का, NCC के 75वें स्थापना दिवस पर बोले, 'भारत का समय आ गया, दुनिया देख रही है'

Commemorative Coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 75 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी किया है। बता दें कि नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी (NCC) इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। एनसीसी के इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत का समय आ गया है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के युवा हैं। भारत की विकास यात्रा का ड्राइविंग फोर्स 'युवा शक्ति' है। इस दौरान एक भारत, श्रेष्ठ भारत' (Ek Bharat Shreshtha Bharat) की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। भारत अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि देश को बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे लोग कभी भी कामयाब नहीं होंगे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCC के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। pic.twitter.com/IFlqXJAy9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
पीएम ने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को लाभ मिल रहा है। पिछले 8 सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में हमारी बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है। आज, हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में महिलाओं की तैनाती देखते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया, इसका हिस्सा रहे, मैं उन सभी की इस राष्ट्र के निर्माण में सराहना करता हूं।
NCC के इस 75वें स्थापना दिवस के मौके पर 19 देशों के 196 अधिकारियों तथा कैडेट्स को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, क्योंकि भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना का अनुसरण करता है। प्रधानमंत्री ने नेशनल कैडेट कोर के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष 'डे कवर' और 75 रुपए का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS