रेहड़ी-पटरीवालों के लिए 'पीए स्वनिधि योजना' में मिलेगा सस्ता कर्ज

शहरी पथ विक्रेता के रूप में सड़क किनारे पसरा, रेहड़ी या ठेला लगाकर व्यवसाय शुरू करने वालों को प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि यानी पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए तक का स्वरोजगार ऋण मिलेेगा। शुक्रवार को देशभर में इस याेजना की शुरुआत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संक्रमणकाल में शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है, जिसे पटरी पर लाने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत की गई है। इसमें ऐसे पथ विक्रेता, जिन्हें रोलिंग के लिए अधिकतम 10 हजार रुपए मात्र तक ऋण की जरूरत है, उन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों या माईक्रो फाइनेंस कंपनी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण केवल एक साल के लिए होगा। नियमित ऋण पुनर्भुगतान करने वाले हितग्राहियों को शासन की ओर से ब्याज अनुदान के रूप में 7 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इच्छुक पथ विक्रेता नगर निगम रायपुर मुख्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 411 में संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS