Live: वाराणसी में बोले पीएम, इस बार गणित को कैमिस्ट्री ने हराकर यूपी में लगा दी जीत की हैट्रिक

Live: वाराणसी में बोले पीएम, इस बार गणित को कैमिस्ट्री ने हराकर यूपी में लगा दी जीत की हैट्रिक
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दोबारा सांसद चुने जाने के बाद पहली बार पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। उसके बाद कार्यकर्ताओं को सबोधित किया।

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने संसदीय सीट वाराणसी में पहुंचे हैं। पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। वहां से प्रधानमंत्री सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर गए, रास्तें में लोगों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए वह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उसके बाद पीएम ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Live Update-

- हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं

पहला - भारत की महान विरासत

दूसरा - आधुनिक विजन

हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है: पीएम मोदी

- हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो: पीएम मोदी

- आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है। हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं: पीएम मोदी

- कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है। हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कई जगह भाजपा का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है: पीएम मोदी

- जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति, जैसे दो शक्ति हैं नीति और रणनीति, जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम, जैसे दो शक्ति हैं वर्क एंड वर्कर, वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं और वो दो संकट हैं- राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्पृश्यता: पीएम मोदी

- सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो 'कार्य+कार्यकर्ता' वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम मोदी

- पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं। आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है। पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

- देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है। आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है। इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है: पीएम मोदी

- चुनाव परिणाम वो तो एक गणित होता है। 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे, लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है: पीएम मोदी

- आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है। 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है। उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

- यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी

- इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं: पीएम मोदी

- मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला। उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी

- इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा: पीएम मोदी

- इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

- शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: पीएम मोदी

- एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ काशी या यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया था: पीएम मोदी

- मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं: पीएम मोदी

- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने हर हर महादेश के उद्घोष से अपना संबोधन शुरू किया।

- आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है। मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने। जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था: श्री अमित शाह

- देश के इतिहास में शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा, जिसमें कोई प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद वहां की जनता पर भरोसा करके वापस आ गया होगा। आपने मोदी जी का ये भरोसा कायम रखा: श्री अमित शाह

- अमित शाह ने लोगों को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की, उन्होंने यूपी में भाजपा की जीत की क्रेडिट सीएम योगी को देते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व के कारण ही भाजपा प्रदेश में जीत सकी। शाह ने कहा कि काशी की जनता ने मोदी पर भरोसा किया और मोदी जी ने काशी की जनता पर इसकारण फिर से बड़े अन्तर से चुनाव जीतने में सफल रहे।

- काशी के लिए तय हुआ था कि भाजपा के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी जी होंगे। मोदी जी के नामांकन के पहले काशी दर्शन, रोड शो और गंगा आरती का कार्यक्रम था। रोड शो में जो प्रचंड जनसमर्थन दिखा तो, तभी तय हो गया था कि चुनाव परिणाम क्या आने वाला है: श्री अमित शाह

- कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के कार्यक्रम में पहले बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसबार जनता ने जाति से उठकर वोट दिया। बिना किसी भेदभाव के भाजपा ने योजनाएं लोगों तक पहुंचाई। मोदी ने देश के विकास को नई गति दी। साथ ही सीएम ने कहा कि 303 सीटे जीतना प्रेरणादायक हैं।

- पीएम मोदी पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं को दीनदयाल हस्तकला संकुल में संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं की भीड़ वहां प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही है।

- पीएम मोदी और अमित शाह की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा संपन्न

- पीएम मोदी और अमित शाह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं।

थोड़ी देर बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा करेंगे। रास्ते में दोनों तरफ पीएम का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ मौजूद है। पीएम मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

पीएम मोदी यहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। पूरा कार्यक्रम लगभग चार घंटे का होगा। उनके आगमन पर काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रास्तों को फूलों और गुब्बारों से सजा दिया गया है, जगह- जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं।

छतों से पुष्पवर्षा की भी तैयारी है। सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। उधर, बूथ अध्यक्ष सुबह दस बजे तक संकुल पहुंच जाएंगे। यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा से इसबार सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी। 2014 के चुनाव में पीएम ने 3 लाख 71 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story