PMC बैंक धोखाधड़ी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- RBI जल्द से जल्द हल करेगा मामला

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों (CMDs) के साथ मुलाकात (Meeting) की।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman meets CMDs (Chief Managing Directors) of Public Sector banks. pic.twitter.com/jQAAThikOP
— ANI (@ANI) October 14, 2019
वित्तमंत्री सीतारमण ने इस दौरान कहा कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Corporate Affairs Ministry) के पास उन कंपनियों की पूरी लिस्ट है, जिनमें कहा गया था कि उनका एमएसएमई (MSMEs) पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये बकाया है। कॉर्पोरेट मामलों के सचिव (Secy, Corporate Affairs) और बैंकिंग के सचिव (Secy, Banking) यह सुनिश्चित करेंगे कि डेटा को अलग-अलग रूप में इन बैंकों को दिया जाए।
सीतारमण ने आगे कहा कि इसके बाद बैंक इन सभी MSMEs से संपर्क करने का प्रयास करेंगे और उनसे पूछेंगे कि क्या बिल में छूट चाहिए क्योंकि कंपनियों द्वारा इस पर खुले तौर पर दावा किया जाता है। 22 तारीख तक मैंने उन्हें यह कहते हुए वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा है कि क्या एमएसएमई बिल में छूट और धन एकत्र करने के लिए तैयार हैं।
FM: The banks then shall make an attempt to approach all of these MSMEs & ask them if want a bill discounting because that is openly claimed by the companies. By 22nd I have asked them to report back saying if the MSMEs are willing to have the bill discounted & collect the money.
— ANI (@ANI) October 14, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव से इन सभी कंपनियों को लिखने का अनुरोध किया है कि 'आपने दावा किया है कि एमएसएमई को भुगतान किया जाना है। क्या आप भुगतान में तेजी लाएंगे और उस मंजूरी को रिसीव करेंगे'। इसलिए हम दोतरफा रुख अपना रहे हैं ताकि दिवाली से पहले एमएसएमई को उचित रकम मिल सके।
बैंकों के विलय पर ऑन बोर्ड हैं सभी बैंक
बैंकों के विलय पर वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है, सभी बैंक बोर्ड ऑन बोर्ड पर हैं, उन्होंने उस प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
RBI का आश्वासन- जल्द हल होगा PMC बैंक का मामला
निर्मला सीतारमण ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरबीआई ने बार-बार मुझे आश्वासन दिया है, यहां तक कि सरकार ने भी आज मुझे आश्वासन दिया है वह ग्राहकों की रुचि को ध्यान में रखेगा और जल्द से जल्द इसे हल करने की कोशिश करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS