पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक विवाद: लोन डिफॉलर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठे बैंक कर्मचारी

पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक विवाद: लोन डिफॉलर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठे बैंक कर्मचारी
X
आरबीआई (RBI) के पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक (PMC Bank) के व्यवसाय पर छह महीने तक रोक लगाने के बाद बैंक के कर्मचारियों PMC Bank Employees) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एचडीआईएल (HDIL) कंपनी बैंक की लोन डिफॉलटर (Loan Defaulter) है। बैंक के कर्मचारी एचडीआईएल के मालिक के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) पर बैठ गए हैं।

पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक (Punjab And Maharashtra Cooperative Bank) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ग्रहकोंं और बैंक के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC Bank) के खाताधारकों पर 1000 रुपये से ज्यादा रुपये निकालने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले छह महीनों में खराब आर्थिक स्थितियों और रियल एस्टेट कंपनियों के लोक न चुकाने के कारण बैंक के एनपीए बढ़ गए हैं। जिससे बैंक के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना मुश्किल हो गया है। जिस कारण रिजर्व बैंक ने अगले छह महीने के लिए बैंक को किसी तरह का व्यापार करने पर रोक लगा दी है। बैंक के ग्राहकों के साथ साथ बैंक कर्मचारियों को भी इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डिफाल्टर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी









बैंक के कर्मचारी डिफाल्टर कंपनी के खिलाफ धरने-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। एचडीआईएल की लोन डिफॉलटर (Loan Defaulter) है। बैंक के कर्मचारी एचडीआईएल के मालिक के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। कंपनी और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की जा रही है। इसके जरिए डिफाल्टर कंपनी के उपर जल्द कर्ज को चुकाने का दवाब बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनमें महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story