PNB Scam: CBI नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लाई, 2018 से था फरार

PNB Scam: CBI नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लाई, 2018 से था फरार
X
सुभाष शंकर 2018 में केस दर्ज होने के बाद से फरार था। वह मिस्र (Egypt) के काहिरा में छिपा था। एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

बैंक धोखाधड़ी (PNB Scam) मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के करीबी सुभाष शंकर (Subhash Shankar) सीबीआई (CBI) की गिरफ्त में है। सीबीआई की टीम सुभाष को काहिरा (Cairo) से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई वापस ले आई है। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों द्वारा यह एक बड़ा ऑपरेशन था।

सुभाष शंकर 2018 में केस दर्ज होने के बाद से फरार था। वह मिस्र (Egypt) के काहिरा में छिपा था। एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुभाष शंकर को मुंबई की सीबीआई अदालत (Court) में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में इंटरपोल ने पंजाब नेशनल बैंक बैंक घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो की अपील पर नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष शंकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वर्तमान समय में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद हैं। सुभाष शंकर नीरव मोदी की कंपनी FIREstar में डीजीएम फाइनेंस के पद पर था।

बता दें कि चार्जशीट के अनुसार, सुभाष शंकर पर गवाह को धमकाने का भी आरोप है। जांच एजेंसियों काफी समय से शंकर को तलाश कर रही थीं। सुभाष शंकर के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल की गईं थी। एक मुख्य चार्जशीट और दूसरा सप्लीमेंट्री चार्जशीट। सुभाष शंकर को काहिरा से मुंबई लाया गया है।

Tags

Next Story