Karnataka Communal Tension: शिवमोगा में जुलूस पर पथराव मामले में 40 अरेस्ट, इलाके में धारा 144 लागू

Karnataka Communal Tension: शिवमोगा में जुलूस पर पथराव मामले में 40 अरेस्ट, इलाके में धारा 144 लागू
X
Karnataka Communal Tension: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में कल रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में 40 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Karnataka Communal Tension: कर्नाटक के शिवमोगा में कल रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। घटना रागीगुड्डा के पास शांतिनगर में हुई। इलाके में जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई गाडियां टूट गईं और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की टीम पहुंची। लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पथराव की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को कर्नाटक के रागी गुड्डा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम सिद्धारमैया ने मामले पर क्या कहा

शिवमोगा में पथराव की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि ईद मिलाद का जुलूस चल रहा था तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया। अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और हालात अब काबू में हैं।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

शिवमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार ने घटना पर कहा कि कथित तौर पर ईद मिलाद के जुलूस पर पथराव की अफवाह के बाद गुस्साई भीड़ ने कुछ घरों और वाहनों पर पथराव किया और कई लोगों को घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि वीडियो और जानकारी के आधार पर घटना के संबंध में कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शांति नगर और रागी गुड्डा के अलावा अन्य इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें फैलाने से बचने का आग्रह किया। इससे पहले 30 सितंबर को भी इसी इलाके में जुलूस के तौर पर लगाए गए कटआउट को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था

Tags

Next Story