Nuh Encounter: नूंह हिंसा के आरोपी आमिर का हरियाणा पुलिस ने किया एनकाउंटर

Nuh Violence Accused Encounter: नूंह से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर हमले के बाद नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों को पुलिस दबोचने में पूरी तत्परता के साथ में जुटी हुई है। मंगलवार यानी आज पुलिस को इस मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की एक आरोपी आमीर के साथ मुठभेड़ हो गई और उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ लिया है। साथ ही, तलाशी में उसके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरावली पहाड़ी रेंज में तावड़ी के पास एक खंडहर में आमिर छिपा हुआ था। पुलिस को उसके वहां पर छिपे होने के लिए खास इनपुट मिले थे। पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए वहां पर दबिश दी और इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी उस मुठभेड़ का मुहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में आमिर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और 5 कारतूस बरामद किए हैं।
एक सप्ताह में दूसरा एनकाउंटर
15 और 16 अगस्त की रात को नूंह में हिंसा में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई थी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि मुठभेड़ नूंह जिले के टौरू इलाके में साखो गांव की पहाड़ी पर हुई। उन्होंने कहा कि दोनों बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे और उनमें से एक के पैर में गोली लगने से वे गिर गए। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS