Kerala: केरल पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में शामिल व्यक्ति को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (Rashtriya Swayamsevak- आरएसएस) के कार्यकर्ता श्रीनिवासन (Srinivasan Murder) की हत्या के मामले में पुलिस ने केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज (Kerala Fire and Rescue Services) के एक कर्मचारी को पलक्कड़ (Palakkad) में गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान कोंगड फायर स्टेशन (Kongad fire station) के कर्मचारी जिशाद के रूप में हुई है। जिशाद साल 2017 में केरल फायर एंड रेस्क्यू फोर्स में शामिल हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिशाद उन लोगों में शामिल था जो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता सुबैर की हत्या का बदला लेना चाहते थे। पुलिस ने दावा किया कि एक लिस्ट तैयार की गई थी और जिशाद उसका हिस्सा था। जांच दल ने कहा कि उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी एकत्र कर साझा की। पुलिस के मुताबिक जिशाद आरएसएस के एक अन्य कार्यकर्ता संजीत की हत्या में भी शामिल था। जिशाद ने संजीत की यात्रा विवरण को कथित रूप से एकत्र किया था। जिशाद से संजीत हत्याकांड में भी पूछताछ की जाएगी।
आरएसएस नेता की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस कार्यकर्ता श्रीनिविसन की 16 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर एसडीपीआई कार्यकर्ता सुबैर की हत्या के बदले प्रतिशोध में होने का आरोप लगाया गया था। आरएसएस के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक श्रीनिवासन की हत्या तीन बाइक पर सवार हमलावरों के एक समूह ने उसकी ही दुकान में की थी। अस्पताल ले जाते समय आरएसएस नेता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, एसडीपीआई कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बाद हुई थी। पीड़ित सुबैर क्षेत्र सचिव था। केरल के पलक्कड़ जिले में 15 अप्रैल को कथित तौर पर पांच लोगों ने सुबैर की हत्या कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS