Journalist Shot Dead: पत्रकार की हत्या मामले में 4 आरोपी अरेस्ट, अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी

Journalist Shot Dead: शुक्रवार को बिहार के अररिया के रानीगंज बाजार इलाके में हिंदी अखबार दैनिक जागरण में काम करने वाले एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
अररिया के रंजीगंज (Raniganj) इलाके में बदमाशों द्वारा पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी चार टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसी के आधार पर हमें जल्दी ही कामयाबी मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि, दोबारा से ऐसी घटना देखने को ना मिले।
साथ ही, पुलिस अधिकारी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि अरेस्ट किए गए चार में से दो लोग बिमल यादव की हत्या में शामिल थे। बिमल के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर (FIR) में कथित हत्या के आठ आरोपियों के नाम हैं, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है।
मनोज झा ने क्या कहा
बिहार के अररिया (Araria) के रानीगंज बाजार इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे चार लोगों ने पत्रकार (Journalist) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सियासत भी गरमा गई थी। राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने भाजपा पर हमला करने के लिए मणिपुर में हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा कि बिहार सरकार हमेशा दोषियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है, तो यह राज्य सरकार के लिए एक चुनौती होती है। हालांकि, अब बिहार पुलिस (Bihar Police) 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को अरेस्ट कर लेती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS